
प्रियंका की फाइल फोटो और साक्ष्य जुटाती फोरेंसिक टीम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
इटावा जिले के भरथना कस्बे में संदिग्ध अवस्था में विवाहिता की घर के आंगन में जलकर मौत हो गई। मायके पक्ष ने हत्या का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया मोहल्ला विशंभर कॉलोनी सुरेश आश्रम वाली गली में सोमवार सुबह करीब साढे़ नौ बजे घर के आंगन में प्रियंका (30) पत्नी अमित उर्फ सुबोध की जलकर मौत हो गई।
ससुर सेवानिवृत फौजी रामनरेश पुलिस को सूचना देने कोतवाली पहुंचे। घटना की जानकारी होने के बाद उक्त थाना क्षेत्र के हथनोली गांव निवासी मायके पक्ष से मां उर्मिला देवी व चचेरा भाई सुमित आदि घर पर पहुंच गए और बाहर से बंद दरवाजे की कुंडी खोलकर घर के आंगन में प्रियंका का जला शव देखकर रोने बिलखने लगे। बताया गया कि घटना के दौरान प्रियंका का पति आढ़त पर काम करने व दो बच्चे स्कूल गए थे।