सपा सांसद जीतेंद्र दोहरे के समधी डीपीआरओ बनवारी सिंह का रुपये लेते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि रुपये देने वाला व्यक्ति एक सचिव है जो मनचाही तैनाती के लिए 20 हजार रुपये दे रहा था। हालांकि अमर उजाला इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

मंगलवार को सोशल मीडिया पर जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी के वायरल वीडियो उनके कार्यालय का लग रहा है। इसमें वह रुपये लेते हुए दिखाई दे रहे है। वीडियो में ट्रांसफर-पोस्टिंग के बदले रुपये मांगने की चर्चा है। आरोप है कि सफाई कर्मचारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग मनमाने ढंग से की जाती थी। तय सुविधा शुल्क देने वालों को मनचाही तैनाती मिल जाती थी जबकि पैसा न देने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। वीडियो में डीपीआरओ एक व्यक्ति का नाम लेते हुए दिखाई दे हैं जो ताखा पोस्टिंग के लिए दो लाख रुपये का देने को तैयार है।

डीपीआरओ के सामने बैठा व्यक्ति कह रहा है कि सर अभी इतने ही हैं चाहे मेरा अकाउंट चेक कर लें। डीपीआरओ ने बड़े मंत्री का भी नाम ले रहे हैं, उन तक रुपये पहुंचाने का दावा कर रहे हैं। भाजपा पदाधिकारियों ने बताया कि डीपीआरओ बनवारी लाल के समधी हैं। इसकी वजह से उन पर कार्रवाई नहीं होती है।

भाजपा ने इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाकर कार्रवाई की मांग की है। ब्लॉक महेवा के उरेंग निवासी सत्येंद्र कुमार ने डीपीआरओ बनवारी सिंह के खिलाफ 10 जनवरी को पंचायती राज विभाग के प्रमुख सचिव को शिकायती पत्र भेजा था। इसमें आरोप लगाए थे कि डीपीआरओ ट्रांसफार्मर व पोस्टिंग के नाम पर रुपये लेते है। शिकायती पत्र वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें