सफारी पार्क में लखनऊ से डेढ़ माह पूर्व लाए गए पांच बारासिंघा में से बुधवार को दो बारासिंघा की मौत हो गई। वहीं एक वृद्ध काले हिरण ने भी सर्दी के चलते दम तोड़ दिया। इन सभी का पैनल गठित कर पोस्टमार्टम कराया गया है। सफारी पार्क के डियर सफारी में एक माह पूर्व लखनऊ से पांच बारासिंघा लाए गए थे। इन्हें डियर सफारी के एनिमल हाउस में तैयार किए गए विशेष क्वारंटाइन एनक्लोजर में रखा गया था। उनकी सेहत एवं व्यवहार की निगरानी करने के बाद सभी बारासिंघा को क्वारंटाइन अवधि पूरी करने के बाद सफारी में खोल दिया गया।
इन बारासिंघा में से नर बारासिंघा दूसरे हिरणों से दूरी बनाकर रह रहे थे। अन्य प्रजाति के हिरणों के झुंड में यह शामिल नहीं हो रहे थे। इन दोनों के बीच में कई बार लड़ाई भी हुई। इसके चलते यह चारा खाने भी कम आ रहे थे। सर्दी के मौसम में झुंड में न रहने से दोनों बारासिंघा की बुधवार को मौत हो गई। यहां रह रहे एक वृद्ध काले हिरण की भी सर्दी से मौत हो गई। सफारी के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. विनय कुमार सिंह ने बताया कि सफारी के अन्य सभी जानवरों की मॉनीटरिंग की जा रही है। सर्दी से बचाव के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। वन्यजीवों के रात्रि विश्राम कक्षों में हीटर व ब्लोअर लगाए गए हैं और खिड़कियों को पुआल से बंद किया गया है।
