Fifth death in Safari within a month and a half, leopard died two days ago, administration is keeping the matt

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


इटावा जिले में सफारी पार्क में पांच शावक, एक भालू के बाद बिजनौर से रेस्क्यू करके लाए गए एक तेंदुए ने भी दम तोड़ दिया। सवा महीने में सातवीं मौत होने से सफारी प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। दो दिन पहले हुई मौत की सफारी प्रशासन सफारी जानकारी दबाए बैठा रहा।

सफारी पार्क में इस तेंदुए की मौत 19 अगस्त को हो गई थी। बताया गया है कि बिजनौर में एक तेंदुआ शहरी क्षेत्र में आ गया था। इसे रेस्क्यू करके पकड़ा गया था। इस तेंदुए को 12 अगस्त को इटावा लाया गया था। सफारी के डिप्टी डायरेक्टर जय प्रकाश  ने बताया कि तेंदुआ आंतरिक रूप से चोटिल था।

उसका इलाज किया जा रहा था, लेकिन इलाज के बाद उसे नहीं बचाया जा सका। 19 अगस्त को इस तेंदुआ की मौत हो गई। तेंदुए की आयु लगभग एक साल बताई गई है। सफारी में कुछ अन्य स्थानों से भी रेस्क्यू करके तेंदुए लाए गए हैं। अब सफारी में नौ तेंदुए बचे हैं। लगातार मौतों से सफारी की व्यवस्थाओं पर सवाल उठ रहे हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *