
शव सड़क पर रखकर लगाया जाम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
औरैया जिले के बेला कस्बे में लटके मिले युवक की हत्या का आरोप लगाते हुए मंगलवार सुबह गुस्साए परिजनों ने ऊसराहार मुख्य तिराहे पर शव रखकर सड़क पर जाम लगा दिया। सूचना पर तीन थानों का फोर्स और तहसीलदार और कुछ जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंच गए। सभी समझाने पर करीब तीन घंटे बाद जाम खोला गया।
ऊसराहार थाना क्षेत्र के आनंदपुर निवासी नीलेश पाल पुत्र रविंद्र (22) 17 नवंबर को अपनी ससुराल गांव कटैया, थाना इंदरगढ़ कन्नौज गोदभराई के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गया था। रविवार रात को गांव से करीब दो किलोमीटर दूर डमरुआ पुल के पास जंगल में उसका शव फंदे पर लटका मिला था।
परिजन शव को पोस्टमार्टम के बाद सोमवार देर शाम गांव ले आए थे। पिता ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए बेला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने का प्रयास किया था, लेकिन पुलिस ने दर्ज नहीं की थी। इस पर पिता सोमवार देर शाम ऊसराहार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने गया। यहां पर एसओ ने मामला बेला का होने की वजह से कार्रवाई करने में असमर्थता जताई थी।
