सोशल मीडिया पर सुसाइडर स्टोरी लगाकर जान देने जा रहे युवक की तलाश करके पुलिस ने उसे बचा लिया। पूछताछ करने पर युवक ने बताया कि उसका अपनी प्रेमिका से ब्रेकअप हो गया है। इससे दुखी होकर वह आत्मघाती कदम उठाने जा रहा था। एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 12 दिसंबर की रात को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लखनऊ की मीडिया मॉनीटरिंग टीम निगरानी कर रही थी। इस बीच मेटा कंपनी की ओर से पुलिस की मीडिया मॉनीटरिंग टीम को एक सुसाइडल स्टोरी भेजी गई। लखनऊ टीम ने इसकी जानकारी जिले की टीम को दी।

उक्त सोशल मीडिया एकाउंट को चेक करने पर पता चला कि युवक ने स्टोरी पर अपनी फोटो के साथ रस्सी लगाकर लिखा था कि माफ करना आप सब लोग…। सूचना मिलते ही सोशल मीडिया टीम ने सर्विलांस की मद्द से इलेक्ट्रानिक एवं मैनुअल साक्ष्यों को एकत्रित करके पड़ताल की। इसमें पता चला कि थाना जसवंतनगर क्षेत्र में युवक रहता है। इस पर मीडिया सेल ने थानाध्यक्ष जसवंतनगर कमल भाटी को जानकारी दी। सूचना पर थानाध्यक्ष उक्त युवक के घर पहुंच गए।

यहां परिजनों ने बताया कि युवक घर से बाहर निकला हुआ है। इस पर पुलिस ने परिजनों के साथ तत्काल युवक की तलाश शुरू की गई। तलाश के दौरान युवक को जंगल की ओर जाते हुए देखा गया, उसके हाथ में रस्सी थी। पुलिस ने उसे रोककर पूछताछ की तो उसने बताया कि प्रेमिका से विवाद हो जाने के कारण वह जंगल में किसी पेड़ से फंदा लगाकर जान देने के लिए जा रहा था। फिलहाल पुलिस ने उसे समझाबुझा कर घर भेज दिया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें