
बिखरा पड़ा सामान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
इटावा जिले के भरथना में सेवानिवृत्त एयरफोर्स कर्मी के बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने हाथ साफ कर दिए। जेवरात समेत घरेलू सामान लेकर फरार हो गए। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। कस्बा के जवाहर रोड से गायत्री नगर को जाने वाले संपर्क मार्ग किनारे स्थित सेवानिवृत एयरफोर्स कर्मी गंगासहाय का मकान है। बंद होने की वजह से चोरों ने मकान के दरवाजे का मंगलवार रात ताला तोड़कर अंदर घुस गए।
अलमारी से सोने का एक हार, चांदी की एक जोड़ी तोड़ियां, इंन्वर्टर, बैटरी सहित गैस सिलिंडर चोरी कर ले गए। बुधवार सुबह पड़ोसियो की सूचना पर कानपुर से वापस आने पर ग्रह स्वामी ने घर के दरवाजे का ताला टूटा व अंदर कमरे का सामान बिखरा पड़ा देखा। गंगा सहाय ने बताया कि वह दो दिन पहले घर में ताला लगाकर कानपुर स्थित आवास पर गए थे।
घर में चोरों ने लगभग डेढ़ लाख रुपए कीमत का सामान चोरी कर लिया। साथ ही पेंशन संबंधी कागजात भी गायब हैं। घटना के संबंध में पुलिस को सूचना दी है। प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।