न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इटावा
Published by: शिखा पांडेय

Updated Sun, 13 Oct 2024 07:05 PM IST

Etawah News: ट्रेन से अगवा कर युवती से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई।


Etawah: A girl was kidnapped from a train and misdeed

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

Trending Videos



विस्तार


ट्रेन से घर जा रही युवती को अगवा कर बंधक बनाकर तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। आरोपी युवती को उझियानी के पास नेशनल हाईवे पर बदहवास हालत में छोड़कर युवक भाग गए। सूचना पर पहुंचे परिजन युवती को थाने लेकर पहुंचे, जहां पुलिस ने अगवा करके सामूहिक दुष्कर्म की धारा में जीरो अपराध संख्या पर रिपोर्ट दर्ज की है। जीआरपी युवती का मेडिकल कराकर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

Trending Videos

बकेवर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 22 वर्षीय युवती शनिवार सुबह करीब सवा दस बजे मध्य प्रदेश के भिंड जनपद के सोनी रेलवे स्टेशन से कोटा इटावा एक्सप्रेस ट्रेन में सवार हुई थी। युवती ने बताया कि तभी एक युवक सामने वाली सीट पर आकर बैठ गया और उसकी वीडियो बनाने लगा। युवती के विरोध करने पर आरोपी ने कहा कि वह उसकी वीडियो नहीं बना रहा है। इसी बीच युवती ने आरोपी का फोटो खींच लिया और दूसरी बोगी में सीट पर जाकर लेट गई। भिंड स्टेशन निकलने के बाद वह सो गई। उसके बाद जब उसे होश आया, तब उसने खुद को एक कमरे में पाया और तीन युवक भी कमरे थे। उसका फोन भी बंद कर दिया था। बदहवास हालत में क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर उझियानी गांव के पास आरोपी छोड़कर चले गए। वहां से गुजर रही एक महिला ने युवती को अपना दुपट्टा दिया। सूचना पर पहुंचे परिजन युवती को लेकर थाने पहुंचे, प्रभारी निरीक्षक राकेश शर्मा कि, युवती के पिता के प्रार्थना पत्र पर तीन लोगों के जीरो अपराध संख्या पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। विवेचना जीआरपी को दी गई है। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि जीआरपी युवती का मेडिकल कराकर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। सीओ जीआरपी उदय प्रताप सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी पर घटनास्थल का निरीक्षण किया जा रहा है। साथ ही पीड़िता और उसके परिजनों के भी बयान दर्ज कराए जा रहे हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *