इटावा जिले के ताखा कस्बे में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे के कारण पुलिस की जीप आगे चल रहे अज्ञात वाहन से टकरा गई। हादसे में जीप चालक सहित दो सिपाही घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची यूपीडा की सुरक्षा टीम ने घायलों को एंबुलेंस से आयुर्विज्ञान संस्थान सैफई भेजा। घटना गुरुवार रात करीब दो बजे की है। फिरोजाबाद जनपद की पुलिस जीप लखनऊ से आगरा की ओर जा रही थी।
ऊसराहार थाना क्षेत्र के किलोमीटर संख्या 130 भरतिया के पास कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम थी। इसी दौरान जीप आगे चल रहे वाहन को नहीं देख सकी और पीछे से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि जीप का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि आगे चल रहा वाहन मौके से फरार हो गया। बताया गया है कि फिरोजाबाद जनपद के रामगढ़ थाना क्षेत्र के आरक्षी श्रीपाल और रमन प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में ड्यूटी करने के लिए पुलिस लाइन से जीप लेकर लखनऊ गए थे।
