इटावा जिले के चौबिया थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। एक्सप्रेसवे के 112.5 किलोमीटर पॉइंट पर दिल्ली से आजमगढ़ और दिल्ली से गोरखपुर जा रही दो स्लीपर बसें आपस में टकरा गईं। इस टक्कर में सात यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। सबसे पहले दिल्ली से आजमगढ़ जा रही बस ने आगे खड़े एक ट्रक को टक्कर मारी।
इसी बीच, पीछे से आ रही दिल्ली से गोरखपुर जाने वाली बस अनियंत्रित होकर आगे खड़ी बस से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बसों के अगले और पिछले हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में घायल हुए यात्रियों की पहचान शिवम निवासी ग्राम ईश्वरी भिंड, नितेश निवासी ग्राम ईश्वरी भिंड और सलमान निवासी दिल्ली के रूप में हुई है।
