ओवरटेक कर रही कार सामने से आ रही बाइक में टक्कर मारती हुई दूसरी तरफ खेत में उतर गई। हादसे में बाइक सवार दंतपी और उनके 13 साल के बेटे की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की है। कार सवार तीन लोग भी घायल हुए हैं। कार चालक मौके से फरार हो गया है। राजू राजपूत (40) निवासी गांव मोहब्बतपुर बसरेहर कस्बे में पंक्चर के दुकान किए था।

Trending Videos



लंबे समय से वह कस्बे में ही मकान बनाकर परिवार के साथ रह रहा था। रविवार दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे वह पत्नी प्रीति (35) व बेटे छोटू (13) के साथ बबेर के गांव गाजेपुर स्थित अपनी ससुराल से बाइक से लौट रहा था। रास्ते में चौबिया थाना क्षेत्र में बरालोकपुर के पशु बाजार के पास इटावा की तरफ से जा रही कार ने एक वाहन को ओवरटेक करने की होड़ में सामने से बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में छोटू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दंपती ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। सीएचसी में डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें