बरेली हाईवे पर शनिवार रात लगभग आठ बजे गोवंश को बचाने के प्रयास में दो कारें आपस में टकरा गईं। हादसे में दोनों कारों में सवार एक मासूम सहित कुल पांच लोग घायल हो गए। वहीं हादसे कार की टक्कर से गोवंश की मौके पर ही मौत हो गई। अतुल कुमार (35), उनकी पत्नी शिवानी (28) और पुत्री नेत्री निवासी ग्वालियर अपने घर लौट रहे थे। कार भरत कुशवाह (25) निवासी दुबाह टांका जिला ग्वालियर चला रहे थे।
रास्ते में बरेली हाईवे पर पेट्रोल पंप के सामने कार के सामने गोवंश आ जाने से कार अनियंत्रित होकर दूसरी कार से टकरा गई। हादसे में चारों घायल हो गए। वहीं दूसरी कार में सवार आशुतोष (28) निवासी सराय मलपुरा भी घायल हुए हैं। आशुतोष ने बताया कि 15 दिन पहले एक हादसे में उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई थी। उसे सही कराने के लिए शहर की एक कार एजेंसी में जा रहे थे। दोनों कारों की चपेट में आने से गोवंश की भी मौके पर तड़पकर मौत हो गई। हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने इस बीच देखा कि एक कार के सीएनजी टैंक से सीएनजी का रिसाव हो रहा है। यह देखकर लोगों ने आनन-फानन में कार सवार लोगों को निकलवाकर सीएचसी भिजवाया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने सभी की हालत गंभीर देखते हुए सभी को आयुर्विज्ञान विवि रेफर कर दिया। हादसे के बीच अफरा-तफरी का माहौल रहा।
