Etawah Accident, School van carrying more children than capacity overturns in Bombay, five students injured

,etawah accident
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


इटावा जिले में भरथना-पालीखुर्द मार्ग पर गुरुवार सुबह पौने सात बजे क्षमता से अधिक बच्चे लेकर जा रही स्कूली वैन बंबे पर पलट गई। हादसे में पांच छात्र-छात्राएं घायल हो गए। सभी को सीएचसी ले जाया गया। यहां एक छात्रा की हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

भरथना के मोहल्ला मोतीगंज में संचालित एक निजी स्कूल में लगी वैन बच्चों को लेकर सुबह पौन सात बजे जा रही थी। इस बीच ग्राम बरुआ पाली के पास वैन अनियंत्रित होकर बंबे में पलट गई। हादसा होते ही चीख पुखार मच गई। मौके पर एकत्रित हुए ग्रामीणों की मदद से बच्चों को निकला गया।

हादसे में छात्र रितिक पुत्र अनिल कुमार निवासी ग्राम नगला भूपे, छात्रा नेहा पुत्री सर्वेश कुमार निवासी ग्राम नगला अजय, नव्या पुत्री रमेश चंद्र निवासी भानपुर घायल हो गए। सभी को सीएचसी ले जाया गया। इनमें से एक छात्रा की हालत गंभीर होने पर उसे रेफर कर दिया गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *