Etawah Accident, Car collides with tree due to collision with vehicle, woman dies and five injured

etawah accident
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


इटावा जिले में वाहन ने शनिवार देर रात जसवंतनगर-सैफई रोड पर एक कार में टक्कर मार दी। इससे कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार सवार महिला की मौत हो गई, जबकि कार में सवार पांच लोग घायल हो गए। सभी को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार, अजरुद्दीन खां (26) निवासी लरखौर सैफई शनिवार रात कार से जीजा मुनीश खान (24) निवासी दिवन्नपुर सधिनी थाना किश्नी मैनपुरी, बहन यासमीन बेगम (23), भांजी इनायत बानो (4), भांजा आहिल खां (2) को गांव लरखौर से सैफई चौरहे पर छोड़ने के लिए जा रहा था।

उसके साथ उनकी पत्नी नूर हाशमी बेगम (22) भी थीं। सैफई जसवंतनगर रोड पर गांव पठा पुलिया के पास सैफई की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने सामने से टक्कर मार दी। इससे कार नियंत्रण खोकर पेड़ से जा टकराई। हादसे में नूर हाश्मी की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक बलराम मिश्रा ने सभी घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *