Etawah News: बरालोकपुर के पास डंपर की चपेट में आने से ऑटो चालक की मौत हो गई। कुत्ते को बचाने के प्रयास में हुए इस हादसे में डंपर चालक युवक को करीब 300 मीटर तक घसीटता ले गया। घटना के बाद वाहन छोड़कर फरार हो गया।


Etawah Accident Dumper dragged auto driver for 300 meters accident happened while saving dog

मृतक की फाइल फोटो
– फोटो : amar ujala



विस्तार


इटावा से बेवर की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आने से मंगलवार देर रात एक इलेक्ट्रिक ऑटो और उसका चालक करीब तीन सौ मीटर तक घसीटते चले गए। भीषण हादसे के बाद डंपर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। हादसे में घायल चालक को सीएचसी ले जाया गया। यहां से उसे आयुर्विज्ञान विश्वविद्याल रेफर कर दिया।

loader

यहां डॉक्टरों ने ऑटो चालक को मृत घोषित कर दिया। आशीष (23) निवासी गांव त्रिलोकपुर ऑटो चलाता था। उसके चचेरे भाई सचिन ने बताया कि मंगलवार रात आशीष सवारियां छोड़कर घर लौट रहा था। रास्ते में बरालोकपुर के किसान मजदूर इंटर कॉलेज के पास आशीष के ऑटो के सामने कुत्ता आने से ऑटो अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे डंपर की चपेट में आ गया था।

 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *