Etawah News: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर शनिवार रात भीषण सड़क हादसा हो गया। इसमें तेज रफ्तार कार ट्रक में घुस गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए।
{“_id”:”670b575d01606085aa033a9c”,”slug”:”etawah-accident-high-speed-car-rams-into-truck-three-killed-including-two-foreign-girls-two-injured-2024-10-13″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Etawah Accident: ट्रक में घुसी तेज रफ्तार कार, दो विदेशी युवतियों समेत तीन की मौत, दो घायल…अस्पताल में भर्ती”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Etawah Accident
– फोटो : amar ujala
इटावा जिले के ताखा कस्बे में लखनऊ से दिल्ली जा रही तेज रफ्तार कार शनिवार रात लगभग सवा दस बजे ट्रक में जा घुसी। हादसे में दो विदेशी युवतियों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, दो विदेशी घायल हो गए। दोनों को आयुर्विज्ञान विवि में भर्ती कराया गया है।
हादसा लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवेके किलामीटर संख्या 125 पर हुआ है। जानकारी के अनुसार, शनिवार रात लगभग सवा 10 बजे लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर लखनऊ से दिल्ली की ओर जा रही तेज रफ्तार कार ट्रक में जा घुसी।
सूचना पर एसडीएम सदर विक्रम राघव, एसडीएम ताखा श्वेता मिश्रा, एसओ ऊसराहार मंसूर अहमद और यूपीडा के सुरक्षा अधिकारी मनोहर सिंह मौके पर पहुंच गए। हादसे में घायल सभी लोगों को आयुर्विज्ञान विवि पहुंचाया गया।