Etawah News: इकदिल थाना क्षेत्र के आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। इसमें ट्रक ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। इसमें एक की मौत हो गई, जबकि चालक घायल हो गया।

{“_id”:”6735d4bc2b8c7f3ea8047712″,”slug”:”etawah-accident-in-the-fog-itself-a-truck-hit-an-auto-one-died-and-driver-injured-admitted-to-hospital-2024-11-14″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Etawah Accident: पहली ही धुंध में ट्रक ने ऑटो में मारी टक्कर, एक की मौत और चालक गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Etawah Road Accident
– फोटो : अमर उजाला
इटावा जिले के इकदिल थाना क्षेत्र में आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर बिरारी गांव के पास गुरुवार सुबह साढ़े छह बजे ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि चालक घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गांव भरेह का निवासी ऑटो चालक पुष्पेंद्र कुमार गुरुवार सुबह ऑटो में दो सवारियों लेकर औरैया के बाबरपुर जा रहा था। रास्ते में नेशनल हाईवे पर बिरारी गांव के पास कोहरे के बीच ऑटो में पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर से ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे में ऑटो चालक पुष्पेंद्र घायल हो गया। ऑटो में आगे बैठा जिला औरेया के गांव पैतुआ के रहने वाले राकेश कुमार यादव (28) का बेटा अनुराग सिंह की हादसे में मौके पर मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ऑटो में फंसे घायल को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया।