न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इटावा
Published by: शिखा पांडेय

Updated Tue, 19 Nov 2024 06:33 PM IST

Etawah News: पैदल घर लौट रहे गन्ना विक्रेता की बाइक की टक्कर से मौत हो गई। हादसा जनपद की सीमा पर पचनदा के पास हुआ।


loader

Etawah Accident: Sugarcane seller dies in bike collision, two people injured

सत्यनारायण की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


पचनदा मेले से पैदल घर लौट रहे गन्ना विक्रेता बाइक की टक्कर से घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जालौन जिले के धर्मपुरा निवासी सत्यनारायण (45) पुत्र काशी चचेरे भाई जगदीश के साथ पैदल मेला करके सोमवार शाम घर लौट रहा था।

तभी पचनदा जनपद की सीमा से लगे रमपुरा के पास पीछे से तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार सहित तीन लोग घायल हो गए। जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में सत्यनारायण की मौत हो गई। वहीं, बाइक सवार राजाबाबू (30) पुत्र रीतौर व विनोद (28) निवासी रितौर की मड़ैया थाना बिठौली की हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

सत्यनारायण के चचेरे भाई जगदीश ने बताया कि वह मेले में गन्ना बेचने का काम करते हैं। शाम को घर जा रहे थे तभी तेज रफ्तार बाइक ने पीछे से सत्यनारायण को टक्कर मार दी, जिससे वह बाइक के साथ दूर तक घिसटता चला गया। जिला अस्पताल की सूचना पर सिविल लाइन पुलिस ने सत्यनारायण के शव का पोस्टमार्टम कराया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *