
नारायण साकार हरि भोले बाबा
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
हाथरस में भगदड़ के दौरान 124 श्रद्धालुओं की मौत के बाद जिला प्रशासन और पुलिस सक्रिय हो गई है। बाबा से जुड़े तथ्यों को तलाशा जा रहा है। बाबा का एक आश्रम जिले में भी बने होने की बात सामने आई है। कटेखेड़ा गांव में पांच बीघा में ग्रामीणों की मदद से दो साल पहले बाबा का आश्रम बनाया है।
मंगलवार को हाथरस में हुए सत्संग में भगदड़ होने के बाद चर्चा में आए बाबा भोले उर्फ सूरज पाल के जिले में भी बड़ी संख्या में अनुयायी रहते हैं। हादसे के बाद बाबा की तलाश की जा रही है। इस क्रम में पुलिस-प्रशासन भी बाबा का डाटा खंगालने में लगा है। पता चला है कि बाबा के अनुयायी कटेखेड़ा गांव में भी हैं। यहां स्थित आश्रम लगभग पांच बीघा खेत में बना है। इसमें कमरे, बड़ा हॉल व एक मंच बना हुआ है। इसके बाहर खाली जगह लोगों के बैठने के लिए बनी हुई है।