
चेकिंग करती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्ती के बाद तेज हॉर्न बजाने वाले और हूटर बजाकर निकलने वालों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया गया। इसमें करीब सात हूटरबाजों, 22 प्रेशर हॉर्न लगवाने वालों के साथ करीब 115 वाहनों पर यातायात नियमों के उल्लंघन में कार्रवाई करके तीन लाख 20 हजार रुपये का चालान किया गया है।
भरथना चौराहे पर सीओ यातायात नागेंद्र चौबे, यातायात प्रभारी सूबेदार सिंह ने चेकिंग अभियान चलाया। गाड़ियों से हूटर हटवाकर सात लोगों का चालान किया गया। 2 वाहनों से मानकों के विपरीत प्रेशर हॉर्न को उतरवाया गया। लोगों को हिदायत दी गई है कि बेवजह हूटर और प्रेशर हॉर्न लगाकर न चलें।