Etawah: Akhilesh said dictator cannot stay in power for long

अखिलेश यादव
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


जो सत्ता में होता है वही तानाशाह होता है, यह बात हम लोगों ने बहुत पुरानी पढ़ी, देखी और समझी भी है। रामायण में रावण तानाशाह था वह राजा था। महाभारत में भी कंस और दुर्योधन राजा था। वह भी तानाशाह थे। हम लोगों ने रामायण और महाभारत में भी पढ़ा है कि तानाशाह बहुत दिनों तक सत्ता में नहीं रह सकता है। यह बात सोमवार को चौधरी चरण सिंह की जयंती पर हैवरा स्थित चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज में हुए नेता जी प्रतिमा के अनावरण और कवि सम्मेलन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कही। 

Trending Videos

उन्होंने कहा कि जो आज सरकार में हैं। हो सकता है कि उन्हें लगता हो कि सरकार उनकी चलती रहेगी, लेकिन जनता भी देख रही है, समझ रही है। अभी तो लोकसभा में हिसाब किताब किया है। अभी जब विस का चुनाव आएगा तो न जाने कौन सा परिणाम आएगा और उनका पता ही नहीं चलेगा। कहा कि जिन परिस्थितियों में हम और आप राजनीति कर रहे हैं, हमारे आपके सामने बहुत बड़ी चुनौतियां हैं। हम लोग ऐसी ताकत से लड़ रहे हैं, जिसके पास सब कुछ है। इतना कुछ है कि हम और आप कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। वह अपनी बात को सही साबित करने के लिए किसी का भी सहयोग ले सकते हैं। कहा कि अभी हाल ही में आपने घटना देखी होगी, जिस समय बाबा साहब के सम्मान में सभी दल के सांसद एक साथ हो गए थे और गृहमंत्री से माफी मंगवाना चाहते थे उसे भी भाजपा ने दूसरी ओर मोड़ दिया। बीजेपी के लोगों ने घटना को कैसे बदल दिया। कहा कि जो सांसद चोट खाए हैं, वह हमारे बड़े एक्टरों को फेल कर चुके हैं। फर्रुखाबाद वाले सांसद सर्टिफिकेट वाले सांसद हैं। मैंने कई मौकों पर कहा कि उन्हें इलाज और दवाई की जरूरत हो तो जो सांसद नहीं बने हैं वह एक अच्छे डॉक्टर हैं उनसे फ्री इलाज करा सकते हैं। जो लोग सत्ता में हैं उन्होंने घटना को घुमाकर किस तरह डायवर्ट कर दिया। पूरे मामले में एफआईआर दर्ज करा दी। यह उन्होंने इसलिए किया क्योंकि उनके पास तमाम लोगों का साथ है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *