इटावा जिले के गाड़ीपुरा मोहल्ला में एक बालक का शव पड़ा मिला। उसके शव को कुत्ते नोंचते हुए देखकर मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामले की जांच की। फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए हैं। बालक के गले पर कट का निशान है।

आहिल (8) पुत्र शहंशाह निवासी मोहल्ला गाड़ीपुरा का शव शुक्रवार सुबह मोहल्ले में सड़क किनारे पड़ा मिला। उसके शव को कुत्ते नोंच रहे थे। मोहल्ले के लोगों ने परिजनों और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक यशवंत ने पहुंचकर जांच की है।

2 of 3
ननिहाल के लोग दिल्ली ले गए थे
पुलिस को बालक के चाचा आरिफ ने बताया कि आहिल की मां की मौत कई साल पहले हो चुकी थी। मां की मौत के बाद उसके ननिहाल के लोग उसे दिल्ली ले गए थे। लगभग तीन साल पहले आहिल के पिता शहंशाह उसे इटावा ले आए थे।

3 of 3
गले पर कट का गहरा निशान
बताया कि घर के सामने ही उसका शव पड़ा मिलने की जानकारी मोहल्ले के लोगों ने दी। गले पर कट का निशान बताया जा रहा है। प्रभारी निरीक्षक यशवंत ने बताया कि जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार आगे की कार्रवाई की जाएगी।