इटावा जिले के गाड़ीपुरा मोहल्ला में एक बालक का शव पड़ा मिला। उसके शव को कुत्ते नोंचते हुए देखकर मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामले की जांच की। फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए हैं। बालक के गले पर कट का निशान है।

loader

आहिल (8) पुत्र शहंशाह निवासी मोहल्ला गाड़ीपुरा का शव शुक्रवार सुबह मोहल्ले में सड़क किनारे पड़ा मिला। उसके शव को कुत्ते नोंच रहे थे। मोहल्ले के लोगों ने परिजनों और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक यशवंत ने पहुंचकर जांच की है।




Trending Videos

Etawah Body of a child found on the roadside dogs were scratching it deep cut mark on the neck


ननिहाल के लोग दिल्ली ले गए थे

पुलिस को बालक के चाचा आरिफ ने बताया कि आहिल की मां की मौत कई साल पहले हो चुकी थी। मां की मौत के बाद उसके ननिहाल के लोग उसे दिल्ली ले गए थे। लगभग तीन साल पहले आहिल के पिता शहंशाह उसे इटावा ले आए थे।


Etawah Body of a child found on the roadside dogs were scratching it deep cut mark on the neck


गले पर कट का गहरा निशान

बताया कि घर के सामने ही उसका शव पड़ा मिलने की जानकारी मोहल्ले के लोगों ने दी। गले पर कट का निशान बताया जा रहा है। प्रभारी निरीक्षक यशवंत ने बताया कि जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार आगे की कार्रवाई की जाएगी।




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *