
अस्पताल में भर्ती छात्रा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
यात्रियों के झगड़े में अंधेरे में चलती ट्रेन से गिरकर छात्रा के दोनों पैर कट गए। वह परिवार के साथ बटेश्वर भोलेनाथ के दर्शन करके लौट रही थी। क्षेत्र में गांव नगला अजाब निवासी अनुराग यादव की बेटी संगम (14) कक्षा 10 की छात्रा है। सावन के दूसरे सोमवार को मां शांति देवी व अन्य सात परिजनों के साथ आगरा जिले में बटेश्वर भोलेनाथ के दर्शन करके मेमो ट्रेन से लौट रही थी। सैफई रेलवे स्टेशन से पहले कोच में सवार कुछ युवक आपस में लड़ने लगे।
Trending Videos
इनमें एक पक्ष ने फोन करके अपने साथियों को सैफई स्टेशन पर बुला लिया। रात आठ बजे ट्रेन स्टेशन पर रुकी तो कोच में लड़कों का झगड़ा बढ़ गया। भगदड़ में छात्रा ट्रेन से गिरकर ट्रैक में फंस गई, रोशनी के अभाव में परिजन उसे जल्दी से निकाल नहीं पाए तब तक ट्रेन चल दी। जिससे उसके दोनों पैर कट गए, नाजुक हालत में उसे मेडिकल कॉलेज के ट्राॅमा सेंटर में भर्ती कराया गया।