Etawah: Car collides with two bikes on overbridge, girl falls 20 feet down, dies

युवती की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


इटावा जिले में भरथना कस्बे के यादव नगर ओवरब्रिज पर तेज रफ्तार कार ने आगे जा रहे एक के बाद एक दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में एक बाइक पर सवार युवती ओवरब्रिज से 20 फीट नीचे जा गिरी। जिला अस्पताल में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे में दोनों बाइकों पर सवार दो मासूम बच्चों सहित छह लोग घायल हो गए। चालक कार लेकर मौके से फरार हो गया।

Trending Videos

कस्बा के आदर्श नगर निवासी अनुराग (23) पुत्र जनवेद बहन अनुराधा उर्फ प्रियंका (20) को लेकर रविवार दोपहर बाइक से बाजार गया था। साथ में उनकी मौसेरी बहन मोहिनी पत्नी धर्मपाल निवासी टेढ़ी पुलिया थाना एत्मादौला जिला आगरा भी थी। तीनों दोपहर करीब एक बजे बाजार से लौट रहे थे। जैसे ही वह कस्बा मोहल्ला यादव नगर ओवरब्रिज पर पहुंचे, तभी तेज रफ्तार कार ने अनुराग की बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक पर बैठी अनुराधा उछलकर ओवरब्रिज से 20 फीट नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *