इटावा जिले में नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष कुलदीप गुप्ता की ओर से बुधवार देर शाम सोशल मीडिया पर अपना पक्ष रखते हुए एक वीडियो वायल किया गया था। इससे नाराज नगर पालिका के वरिष्ठ लिपिक के बेटे ने पुलिस-प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए गुरुवार सुबह दस बजे एसएसपी कार्यालय के बाहर आमरण अनशन पर बैठने का ऐलान कर दिया था। इससे पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों में खलबली मच गई थी।

loader


गुरुवार सुबह होते ही सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी वरिष्ठ लिपिक के घर पहुंचे और बेटे को समझाकर शांत कराया। बुधवार देर शाम नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष व नगर पालिका अध्यक्ष के पति कुलदीप उर्फ संटू गुप्ता ने लगभग सात मिनट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाला था। इसमें उन्होंने अपने ऊपर व चेयरमैन पर लगे आरोपों को गलत ठहराया था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *