The miscreants opened fire on the police, both looted the chain with a pistol, arrested two

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


इटावा जिले में  फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र में दतावली नहर पुल पर चेकिंग के दौरान दो बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस ने दोनों बदमाशों को घेरकर गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाशों ने हाईवे पर इंजीनियर के तमंचा लगाकर सोने की चेन लूटने की बात कबूल की है।

एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि शुक्रवार रात फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस व एसओजी टीम दतावली नहर पुल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान बाइक सवार दो लोग चितभवन की ओर से आते दिखाई दिए। रोकने का इशारा करने पर पुलिस पर बदमाशों ने फायर कर दिया।  पुलिस टीम ने घेराबंदी करके दोनों को पकड़ लिया।

पूछताछ में उन्होंने अपने नाम अनीश खान निवासी मोहल्ला मातन मौल कस्बा लखना थाना बकेवर व सादाब निवासी इस्लामनगर बावरपुर थाना अजीतमल औरैया बताया। दोनों ने आठ अगस्त की रात भरथना चौराहा के पास हाईवे पर औरैया के इंजीनियर सुरजीत सिंह के तमंचा लगाकर चेन लूटने की बात कबूली है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *