
अस्पताल में भर्ती घायल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
इटावा जिले में छह आपराधिक मामलों में फरार गोकश को कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पैर में गोली लगने से घायल गोकश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। गुरुवार देर रात कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि छह मामलों में फरार चल रहा गोकश बाइक से यमुना पुल से होते हुए मध्य प्रदेश जा रहा है।
ग्वालियर हाईवे पर हनुमान टीला के पास पुलिस ने घेरा बंदी कर दी। तभी मानिक पुर मोड़ की तरफ से एक बाइक सवार आता हुआ दिखाई दिया। रोकने का इशारा करने पर गोकश ने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोकश के पैर में गोली लगी और वह गिर पड़ा। घायल की पहचान जफर उद्दीन उर्फ भल्लू के रूप में हुई है।
आरोपी थाना कुदरकोट, औरैया का निवासी है। घायल को पुलिस जिला अस्पताल लेकर पहुंची, जहां उसको भर्ती कराया गया। आरोपी के पास तमंचा, कारतूस व एक बाइक बरामद की गई। उसके खिलाफ हत्या के प्रयास, लूट, गौ तस्करी समेत छह आपराधिक मामले इकदिल, बसरेहर, सिविल लाइन और कोतवाली में दर्ज हैं।