Etawah Crime: 56 thousand rupees missing from the warehouse of the police station

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

इटावा जिले में फ्रेंड्स कॉलोनी थाने के मालखाने से 325 विभिन्न सामान, 56 हजार नौ सौ रुपये व 30 लावारिस वाहन कम पाए गए। थाना प्रभारी ने एक अज्ञात के खिलाफ गबन करने की धारा में मुकदमा दर्ज कराया। फ्रेंड्स कॉलोनी थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि सन 2015 में थाना बनाया गया था इसके बाद से कई माल खाना के प्रभारी बदले गए थे।

मालखाने की जांच में पाया गया कि 2015 से लेकर 2023 तक 325 सामान कम मिले। 12 जुलाई 2023 में हेड कांस्टेबल सुशील कुमार को मालखाना का चार्ज दिया गया। जब उन्होंने विस्तार से सारी जांच पड़ताल की तो उन्होंने इसकी जानकारी थाना प्रभारी व उच्चाधिकारियों को दी। साथ ही थाना परिसर से 30 वाहन भी कम पाए गए। जिसमें दो पहिया और चार पहिया के वाहन थे। सरकारी कैश बुक में 122150 रुपये में से सुशील कुमार को मात्र 65250 रुपये मिले। 56 हजार नौ सौ रुपये कम पाए गए। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए थाना प्रभारी ने एक अज्ञात के खिलाफ गबन की धारा में मुकदमा दर्ज कराया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *