Etawah News: बकेवर थाना क्षेत्र में आमाराह बेरीखेड़ा रोड पर बुधवार सुबह युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया। युवती के गला और पैर दुपट्टे से बंधे होने के कारण हत्या कर शव फेंकने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाकर शिनाख्त का प्रयास शुरू कर दिया है।


Etawah Dead body of girl found lying on roadside neck was tied with one end of dupatta and legs with other

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस और ग्रामीण
– फोटो : amar ujala



विस्तार


इटावा जिले के बकेवर थाना क्षेत्र में आमाहार बेरीखेड़ा रोड पर बुधवार सुबह सड़क किनारे एक युवती का शव पड़ा मिला। शव के गले में फंदे की तरह दुपट्टा बंधा था, जबकि दुपट्टे के दूसरे छोर से पैर बंधे हुए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच करके शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। युवती के पैर बंधे होने की वजह से हत्या करके शव फेंकने की आशंका जताई जा रही है। बुधवार सुबह आमाहार बेरीखेड़ा गांव के ग्रामीण सुबह खेतों के लिए जा रहे थे।

loader

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *