
आरती की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
इटावा जिले में संदिग्ध हालात में विवाहिता का शव पति के मामा के घर में फंदे पर लटका मिला। मायके वालों ने पति पर फंदा लगाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराकर जांच में जुट गई। बसरेहर थाना क्षेत्र के दुगावली निवासी पंकज पत्नी आरती (25) के साथ शनिवार दोपहर अपने मामा कमलेश कुमार के घर आया था।
मामा का घर फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के सरस्वती विहार कॉलोनी में है। पंकज ने बताया कि रात में मामा के घर पर पत्नी के साथ ठहरा था। रविवार सुबह आरती का शव दूसरे कमरे में फंदे पर लटका देख मामा ने चीख-पुकार मचा दी। आवाज सुनकर वह उठकर पहुंचा और पुलिस को सूचना दी।
मौके पर प्रभारी निरीक्षक पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। प्रभारी निरीक्षक ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए। घटना की जानकारी पर ऊसराहार थाना क्षेत्र के जाफरपुरा निवासी मायके वाले भी मौके पर पहुंचे। मौसी की बेटी ऊषा ने बताया कि आरती की शादी एक मई 2022 में हुई थी।
