Etawah: E-rickshaw rams into dumper on highway from behind, woman dead, eight injured

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


इटावा जिले के बकेवर में ब्रेक लगने से अचानक रुके डंपर में पीछे से आ रहा ई-रिक्शा घुस गया। हादसे में ई-रिक्शा सवार महिला की मौत हो गई, जबकि एक ही परिवार के आठ लोग घायल हो गए। औरैया के अजीतमल थानाक्षेत्र के अटसू निवासी मनोज कुमार के ढाई वर्षीय बेटे उज्ज्वल का शनिवार को मुंडन संस्कार था। परिवार के सभी लोग ई-रिक्शा में सवार होकर लखना स्थित कालिका मंदिर जा रहे थे।

सुबह करीब आठ बजे महेवा स्थित हाईवे पर एक पेट्रोल पंप के पास आगे चल रहे डंपर के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी, जिससे पीछे चल रहा ई-रिक्शा उसमें घुसकर पलट गया। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग व राहगीर मौके पर पहुंचे। हादसे में मनोज की मां सुशीला देवी (60) पत्नी राम सेवक की मौके पर मौत हो गई। वहीं, चालक समेत आठ लोग घायल हो गए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *