{“_id”:”6707d43683acfa791e0531a6″,”slug”:”etawah-earthen-mound-collapsed-retired-ado-died-due-to-being-buried-under-it-2024-10-10″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Etawah: भरभराकर ढह गया मिट्टी का टीला, दबने से सेवानिवृत्त एडीओ की मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
बलरई थाना के एसआई शेर सिंह तोमर ने बताया कि शहर के फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के रामनगर मोहल्ला निवासी नरेंद्र कुमार (67) एडीओ के पद से सेवानिवृत्त हुए। यहां बाउथ में पैतृक गांव है। बुधवार को वह अपने गांव खेतों को देखने गए हुए थे। जहां पर मिट्टी के टीले की छांव में खड़े हो गए, उसी दौरान टीला भरभराकर कर ढह गया। इसमें नरेंद्र कुमार दब गए, जिन्हें ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला, और तत्काल मेडिकल काॅलेज में ले जाकर भर्ती कराया गया। जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।