न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इटावा
Published by: शिखा पांडेय

Updated Tue, 13 Aug 2024 08:33 PM IST

यूपी के इटावा जिले में दो सगी बहनों की हत्या के मामले में कोर्ट ने बड़ी बहन को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। जबकि प्रेमी को दोषमुक्त किया।


Etawah: Elder sister gets life imprisonment for killing two real sisters

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

Trending Videos



विस्तार


10 माह पहले दो सगी बहनों की फावड़ा मारकर हत्या करने वाली बड़ी बहन को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। कोर्ट ने 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। जुर्माना अदा न करने पर उसे छह माह की अतिरिक्त सजा काटनी होगी। कोर्ट ने दूसरे आरोपी बड़ी बहन के प्रेमी को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया है।

Trending Videos

बलरई थाना क्षेत्र के गांव बहादुरपुर निवासी जयवीर सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें आरोप लगाया था कि आठ अक्तूबर 2023 को वह पत्नी सुशीला देवी के साथ खेतों पर काम करने के लिए गया था। घर पर उसकी पुत्रियां व पुत्र थे। शाम करीब छह बजे उसका पुत्र कन्हैया उसके पास आया और बताया कि उसकी सात साल की पुत्री शिल्पी व पांच साल की रोशनी के कमरों में गर्दन कटे शव पड़े हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। इटावा व कानपुर की फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर साक्ष्य एकत्रित किए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *