न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इटावा
Published by: शिखा पांडेय

Updated Thu, 02 Oct 2025 10:00 PM IST

Etawah: Fake loco pilot alights from Netaji Express, arrested

गिरफ्त में फर्जी लोको पायलट
– फोटो : अमर उजाला



नेता जी एक्सप्रेस से यात्रा करने वाले फर्जी लोको पायलट को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास से एक फर्जी आईकार्ड बरामद किया है। गाड़ी संख्या 12312 डाउन नेताजी एक्सप्रेस गुरुवार सुबह 11:30 बजे प्लेटफार्म नंबर 4 पर आकर रुकी। गाड़ी के चालक राजेंद्र कुमार मीणा ने डिप्टी स्टेशन अधीक्षक इटावा को 11:35 बजे बताया कि एक व्यक्ति लोको पायलट की यूनिफॉर्म पहने है। अपने आप को लोको पायलट बताकर टूंडला स्टेशन से इंजन में बैठ गया था। डिप्टी एसएस इटावा ने 11:40 बजे आरपीएफ को मेमो जारी करके जानकारी दी। सूचना पर उप निरीक्षक संतोष कुमार टीम के साथ पहुंच गए। 11:50 बजे आरपीएफ ने एक व्यक्ति से पूछताछ की तो उसने स्टेशन अधीक्षक आगरा की मोहर लगी शंटिंग आदेश के कागजात दिखाए। लोको पायलट का आई कार्ड गले में डाले हुए था। लोको पायलट नोटबुक, आकाश कुमार असिस्टेंट लोको पायलट के नाम से नेम प्लेट लगी पाई गई। लाल व हरे रंग की झड़ी, आधार कार्ड तथा एक ओप्पो का मोबाइल मिला। मोबाइल चेक करने पर रेल इंजन व ट्रेन में बैठे हुए लोको पलट की वर्दी में कई फोटो और वीडियो पाए गए। पूछने पर उक्त में अपना नाम आकाश पुत्र राकेश निवासी जलेसर रोड कौसल्या नगर थाना फिरोजाबाद जिला फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश बताया। पूछताछ करने पर बताया कि मैं कहीं पर लोको पायलट नहीं हूं। पायलट की वेशभूषा में ट्रेनों के इंजन में फ्री में यात्रा करता हूं। साथ ही बताया कि रेलवे में नौकरी के नाम पर लोगों में धाक जमाता हूं। अनैतिक लाभ लेने का प्रयास करता हूं। आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया गया है।

loader



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *