Etawah News: वैदपुरा थाने के पास स्थित दुकानों में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। हादसे में तीन दुकानों को 27 लाख रुपये से अधिक का सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया है।

{“_id”:”67372fb1915d5faecf05842f”,”slug”:”etawah-fire-three-shops-caught-fire-due-to-short-circuit-goods-worth-rs-27-lakh-burnt-to-ashes-2024-11-15″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Etawah Fire: शॉर्ट सर्किट से तीन दुकानों में लगी आग, 27 लाख का सामान जलकर राख, दमकल की दे गाड़ियों ने पाया काबू”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Etawah Fire
– फोटो : amar ujala
इटावा जिले के वैदपुरा थाने के पास शॉर्ट सर्किट से खाद बीज व जनरल स्टोर सहित तीन दुकानों में भीषण आग लग गई। हादसे में 27 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया।
मिली जानकारी के अनुसार, वैदपुरा थाना से 350 मीटर दूरी पर गुरुवार रात 12 बजे तीन दुकानों में बिजली के शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। इसमें खाद बीज भंडार के मालिक विश्वनाथ सिंह निवासी नगला करन ने बताया कि वह गुरुवार शाम साढ़े छह बजे दुकान बंद करके घर चले गए थे।
रात करीब एक बजे सूचना मिली कि दुकान में आग लग गई है। इस पर वह दुकान पर पहुंचा और देखा कि आग की लपटें उठ रही थीं। इसमें नकदी सहित लगभग 20 से 22 लाख रुपये का खाद बीज व पेस्टिसाइड का सामान जलकर राख हो गया।