
मृतक सतेंद्र यादव टिल्लू की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पूर्व विधायक स्व. महाराज सिंह यादव के पुत्र व पूर्व मंत्री विनोद कुमार यादव कक्का के भतीजे सतेंद्र यादव टिल्लू (50) का शुक्रवार की देर शाम को मोहल्ला सराय स्थित निज निवास पर निधन हो गया। उनके पुत्र ऋषभ रिशु ने बताया कि पिता की ब्रेन हेमरेज से मौत हो गई। सूचना पर लोगों ने दुखी परिजनों को ढांढस बंधाया। शनिवार की सुबह नगर के मोहल्ला सती मंदिर स्थित मोक्ष धाम में अंत्येष्टि की गई। शोक संवेदना व्यक्त करने वालो में पूर्व राज्यमंत्री अशोक यादव, विधायक प्रदीप यादव, पूर्व ब्लॉक प्रमुख हरिओम यादव, चैयरमेन अजय यादव गुल्लू, ओमप्रकाश यादव, सुरेश यादव लोकदल, सुधीर यादव एडवोकेट मौजूद रहे।