Etawah: Four more arrested in case of mobile theft worth Rs 1.75 crore from container

पुलिस गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


इकदिल क्षेत्र में स्थित एक ढाबे पर कंटेनर का डिजिटल लॉक तोड़कर 1.75 करोड़ रुपये के मोबाइल चोरी करने के मामले में पुलिस ने चार और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से 15,68,280 रुपये नकद, 53 मोबाइल बरामद किए गए हैं। इससे पहले इस चोरी में छह आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। उनके पास से साढ़े लाख रुपये की नकदी और 200 मोबाइल बरामद किए जा चुके हैं।

Trending Videos

10 जनवरी को दिल्ली की एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के मैनेजर दुर्गेश मिश्रा निवासी मड़कड़ा देवरिया ने इकदिल कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें आरोप लगाया था कि 29 दिसंबर को दिल्ली स्थित डिपो से माल को लोड करके कोलकाता जाने के लिए निकला था। वाहन में कुल 21 करोड़ रुपये का माल था।

31 दिसंबर को जब कोलकाता डिपो में वाहन पहुंचा तो 1.75 करोड़ रुपयों के माल की चोरी का पता चला। मामले में पुलिस ने 15 जनवरी को छह आरोपियों को गिरफ्तार करके उनसे साढ़े 10 रुपये कैश, एक कार, 202 मोबाइल बरामद किए थे। अन्य चार आरोपियों की भी तलाश की जा रही थी। शनिवार को थाना पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान ग्वालियर बाईपास के पास घेराबंदी कर चार और आरोपियों को पकड़ा गया।

इनके नाम अमित कुमार सिंह (25) निवासी तिलका मांझी जगदीशपुर थाना बरारी भागलपुर (बिहार), अतुल (32) निवासी अकराबाद थाना अकराबाद अलीगढ़, विकास (30) निवासी लोहगढ़ थाना अतरौली अलीगढ़, विकास निवासी बाबूराम निवासी वजन की गली भिवाड़ी थाना भिवाड़ी हरियाणा हाल निवासी शकूरपुर बस्ती रेलवे स्टेशन के पास थाना शकूरपुर नई दिल्ली (27) हैं। आरोपी अतुल के खिलाफ गौतम बुद्धनगर में भी रिपोर्ट दर्ज है। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने पुलिस लाइन सभागार में खुलासा करते हुए बताया कि चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। नकद के साथ लगभग 60 लाख रुपये का सामान बरामद किया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *