{“_id”:”67b4d0f69a5b535c7f05e63d”,”slug”:”etawah-high-speed-truck-hits-bike-mother-and-daughter-died-2025-02-18″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”इटावा में दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, मां-बेटी की मौत, पति व बेटा घायल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मां व बेटी की फाइल फोटो – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भरथना चौराहे के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार चार लोगों को पीछे टक्कर मार दी। इसमें मां-बेटी की मौत हो गई, जबकि पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंच घायलों को जिला अस्पताल में भिजवाया। पिता-पुत्र को हादसे के बाद सैफई रेफर कर दिया गया।
Trending Videos
थाना इकदिल के कायस्थान निवासी अजीत शर्मा (38) बिजली फिटिंग का काम करते हैं। सोमवार को वह कायमगंज स्थित रिश्तेदारी में परिवार के साथ बाइक से गए थे। उनके साथ पत्नी डाेली शर्मा (30), चार वर्षीय बेटी सौम्या व ढाई साल का पुत्र करन था। मंगलवार देर शाम वह घर के लौट रहे थे।
रास्ते में भरथना चौराहे के पास से सर्विस रोड होकर नेशनल हाईवे पर चढ़ेस्थे। इसी बीच पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। इसमें सौम्या की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां इलाज के दौरान डोली शर्मा ने भी दम तोड़ दिया। वहीं, गंभीर रूप से घायल पिता-पुत्र को सैफई आयुर्विज्ञान विवि को रेफर कर दिया गया।
फ्रेंड्स कालोनी के थानाध्यक्ष अमित मिश्रा ने बताया कि हादसे में मां-बेटी की मौत हो गई है, जबकि पिता-पुत्र घायल है। दोनों को गंभीर हालत में सैफई आयुर्विज्ञान रेफर कर दिया गया है। ट्रक को छोड़कर चालक फरार हो गया है। उसकी तलाश की जा रही है।