
कपड़े की दुकान में लगी आग
– फोटो : अमर उजाला
इटावा जिले में शहर के मुख्य बाजार पक्की सराय स्थित कपड़े की एक दुकान में रविवार देर शाम आग लग गई। पुलिस की सूचना पर पहुंची दमकल ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक गोदाम व पहली मंजिल पर स्थित दुकान में रखा लाखों रुपये कीमत का सामान जलकर राख हो गया।
शहर कोतवाली स्थित पक्की सराय कपड़ों का मुख्य बाजार है। रविवार के चलते बाजार बंद था। रविवार रात एक कपड़े की दुकान से कुछ लोगों ने धुआं उठते देखा। इसकी सूचना कोतवाली पुलिस के साथ ही दुकान मालिक युसुफ को भी दी गयी। कुछ ही देर में पुलिस पहुंच गई और धुआं देखकर फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। फायर ब्रिगेड के जवानों ने पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन आग दुकान के ग्राउंड फ्लोर, पहली मंजिल व दूसरी मंजिल तक पहुंच चुकी थी। यही नहीं अंडर ग्राउंड में बने गोदाम में भी आग पहुंच गयी। फायर ब्रिगेड की दो और गाड़ियां बुलाई गईं।
फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर जैसे तैसे काबू पाया। लेकिन तब तक दुकान व गोदाम में रखे कपड़े जलकर खाक हो चुके थे। व्यापारी ने लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया है। उधर आग की जानकारी पर बाजार के अन्य दुकानदारों में भी हड़कंप मच गया। लेकिन अपनी अपनी दुकानें सुरक्षित देखकर उन लोगों ने राहत की सांस ली।