इटावा जिले के इकदिल थाना क्षेत्र में पत्नी से कहासुनी के बाद नाराज पति ने घर से 300 मीटर दूर कानपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर शुक्रवार दोपहर ट्रक के सामने कूदकर जान देने का प्रयास किया। जानकारी होने पर पत्नी दूसरी मंजिल छत से जाकर कूद गई। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचा गया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को आयुर्विज्ञान विवि रेफर कर दिया गया।

रमाकांत (45) निवासी गांव पिलखर गौरैया मंदिर के पास पत्नी सीमा पाल (40) और बेटा दिव्यम (11) के साथ रहते थे। थाना प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह चौहान ने बताया कि जांच की गई है। इसमें पता चला है कि घटना से थोड़ी देर पहले ही पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। इससे नाराज होकर पहले पति ट्रक के सामने कूद गया। पति के साथ हादसा होने की जानकारी पर पत्नी भी दो मंजिला छत से नीचे कूद गई। डॉ. राघवेंद्र सिंह ने बताया कि रमाकांत के सिर और हाथ, पैरों में चोटें आईं हैं। महिला के सिर और चेहरे में गंभीर चोटें हैं।