न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इटावा
Published by: शिखा पांडेय

Updated Sat, 05 Oct 2024 07:13 PM IST

Etawah News: गोशाला में कंकाल मिलने के मामले में प्रभारी बीडीओ को हटा दिया गया है। जिला प्रोबेशन अधिकारी सूरज सिंह के पास बीडीओ महेवा का चार्ज था।


Etawah: In-charge BDO removed in the case of skeleton found in cowshed

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क

Trending Videos



विस्तार


महेवा गोशाला में कंकाल मिलने के मामले में वीडीओ के बाद अब प्रभारी बीडीओ पर भी गाज गिरी है। उनसे महेवा बीडीओ का चार्ज छीन लिया गया है। उनके स्थान पर यदुवीर सिंह को महेवा का नया बीडीओ बनाया गया है। जिला प्रोबेशन अधिकारी सूरज सिंह के पास महेवा बीडीओ का अतिरिक्त चार्ज था। इस बीच लगभग एक सप्ताह पहले महेवा गोशाला में कंकाल मिलने का मामला प्रकाश में आया था।

Trending Videos

इसमें हिंदू संगठनों ने कार्रवाई की मांग की थी। प्रथम दृष्टया सचिव की लापरवाही मानते हुए उसे तत्काल निलंबित कर दिया गया था। वहीं अब बीडीओ पर भी गाज गिरी है। डीएम के आदेश पर सूरज सिंह को बीडीओ महेवा बीडीओ के पद से कार्यमुक्त कर दिया गया है। उनके स्थान पर नए बीडीओ को चार्ज दिया गया है। एडीएम अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि महेवा गोशाला में कंकाल मिलने के मामले में बारिश के दौरान निरीक्षण न करने में प्रभारी बीडीओ की भी लापरवाही सामने आई है। ऐसे में उनसे चार्ज ले लिया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *