Etawah News: गोशाला में कंकाल मिलने के मामले में प्रभारी बीडीओ को हटा दिया गया है। जिला प्रोबेशन अधिकारी सूरज सिंह के पास बीडीओ महेवा का चार्ज था।
{“_id”:”670141df706e29447b02f313″,”slug”:”etawah-in-charge-bdo-removed-in-the-case-of-skeleton-found-in-cowshed-2024-10-05″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Etawah: गोशाला में कंकाल मिलने के मामले में हटाए गए प्रभारी बीडीओ, युदवीर सिंह ने संभाला चार्ज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
महेवा गोशाला में कंकाल मिलने के मामले में वीडीओ के बाद अब प्रभारी बीडीओ पर भी गाज गिरी है। उनसे महेवा बीडीओ का चार्ज छीन लिया गया है। उनके स्थान पर यदुवीर सिंह को महेवा का नया बीडीओ बनाया गया है। जिला प्रोबेशन अधिकारी सूरज सिंह के पास महेवा बीडीओ का अतिरिक्त चार्ज था। इस बीच लगभग एक सप्ताह पहले महेवा गोशाला में कंकाल मिलने का मामला प्रकाश में आया था।
इसमें हिंदू संगठनों ने कार्रवाई की मांग की थी। प्रथम दृष्टया सचिव की लापरवाही मानते हुए उसे तत्काल निलंबित कर दिया गया था। वहीं अब बीडीओ पर भी गाज गिरी है। डीएम के आदेश पर सूरज सिंह को बीडीओ महेवा बीडीओ के पद से कार्यमुक्त कर दिया गया है। उनके स्थान पर नए बीडीओ को चार्ज दिया गया है। एडीएम अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि महेवा गोशाला में कंकाल मिलने के मामले में बारिश के दौरान निरीक्षण न करने में प्रभारी बीडीओ की भी लापरवाही सामने आई है। ऐसे में उनसे चार्ज ले लिया गया है।