Etawah: JCB used on five illegal colonies, administration demolished the construction

अवैध कॉलोनियों पर चली जेसीबी
– फोटो : अमर उजाला

इटावा जिले में बिना नक्शे पास कराए की जा रही आवासीय प्लाटिंग को पुलिस-प्रशासन की टीम ने पहुंचकर ढहाया। इकदिल और फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र गुरुवार को एसडीएम के नेतृत्व में टीम ने कुल पांच कॉलोनियों पर जेसीबी चलवाई। इससे अवैध रूप से प्लाटिंग करने वालों में खलबली मच गई।

शहर में धड़ल्ले से बिना नक्शा बनवाए आवासीय प्लाटिंग का काम किया जा रहा है। इसकी शिकायत डीएम अवनीश राय से की गई थी। डीएम के निर्देश पर एडीएम अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने एसडीएम विक्रम राघव, सीओ सिटी अमित सिंह की टीम बनाकर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। गुरुवार दोपहर टीम सबसे पहले फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के सुंदरपुर में धर्मेश्वरी आवासीय कॉलोनी में पहुंचे। यरां नक्शे से जुड़े कोई प्रपत्र न दिखा पाने पर अधिकारियों जेसीबी से प्लाटिंग के लिए कराई गई बाउंड्री आदि को तुड़वा दिया।

इसके बाद सुंदरपुर में ही कैंचीधाम सरोजनी हाउसिंग सोसयटी में पहुंचकर भी कार्रवाई की। टीम थोड़ी देर बाद इकदिल थाना क्षेत्र में राम आवासीय कॉलोनी वमनपुर भगवतीपुर बृजधाम आवासीय कॉलोनी कछपुरा, एसबी आवासीय कॉलोनी वमनपुर भगवतीपुर भी पहुंची। यहां पर भी नक्शे से जुड़े कोई प्रपत्र न दिखाए जाने पर सभी जगह जेसीबी से निर्माण तुड़वाया गया।

एसडीएम विक्रम राघव ने बताया कि जिन पांच जगहों पर अवैध रूप से प्लाटिंग की जा रही थी। उसका कुल क्षेत्रफल लगभग 6.5 हेक्टेयर था। इसकी कीमत लगभग 36 करोड़ रुपये है। इससे करीब एक करेाड़ रुपये की क्षति हुई है। एडीएम ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई होती रहेंगी। बिना नियमों का पालन किए जितनी जगह प्लाटिंग हो रही है। उन सभी जगहों पर कार्रवाई होगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें