Etawah: Jewellery and cash worth 20 lakhs stolen from doctor's house

बिखरा पड़ा सामान
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर स्थित डॉक्टर के घर में चोरों ने दिनदहाड़े धावा बोल दिया। नकदी सहित लगभग 20 लाख के जेवरात चोर लेकर फरार हो गए। इस वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वारदात के समय डाॅक्टर दंपती ड्यूटी पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में थे। अस्पताल हाईवे के ठीक दूसरी तरफ है।

Trending Videos

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में तैनात डाॅक्टर वीरेंद्र कुमार ने बताया कि वह और उनकी पत्नी डाॅक्टर इंदु सिंह दोनों अस्पताल सुबह नौ बजे ड्यूटी पर पहुंचे थे। बेटा स्कूल चला गया था। इस दौरान घर पर ताला बंद था। जब बह लगभग साढे 12 बजे बेटे को स्कूल से लेकर आए तो उन्होंने अपने घर का ताला खुला देखा। उन्होंने सोचा कि पत्नी आ गई हैं, जब वह अंदर गए तो अलमारी खुली और कमरे में सारा सामान बिखरा दिखाई दिया। तब उन्होंने पत्नी को फोन करके बुला लिया। डॉक्टर ने बताया कि मुख्य गेट पर लगा ताला भी नहीं मिला।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *