Etawah: Leopard Safari launched, tourists can now see leopards at the Safari

प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव अनुराधा वेमूरी ने रविवार को इटावा सफारी पार्क का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने सफारी पार्क में पर्यटकों के लिए बहुप्रतीक्षित दो एसी बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने लैपर्ड सफारी का भी शुभारंभ किया। प्रधान मुख्य वन संरक्षक अनुराधा वेमूरी ने सफारी पार्क के ईको पर्यटन क्षेत्र में बनी सोविनियर शॉप का भी उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने लैपर्ड सफारी का भी शुभारंभ किया। लैपर्ड सफारी को अभी पांच शावकों के साथ पर्यटकों के लिए खोला गया है। लैपर्ड सफारी के खुलने का लंबे समय से पर्यटक इंतजार कर रहे थे। अब प्रतिदिन यहां आने वाले पर्यटकों को तेंदुए के भी दीदार कराए जाएंगे। उन्होंने सफारी पार्क के आवासीय क्षेत्र में बने मल्टी हॉल का भी लोकार्पण किया। नगर इटावा क्षेत्र के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसके बाद उनको सफारी का भ्रमण कराया गया। भ्रमण के दौरान छात्राओं ने सफारी पार्क में मिले अनुभवों को मुख्य अतिथि साथ साझा किया। इस मौके सफारी पार्क के निदेशक डॉ. अनिल कुमार पटेल, डीएफओ विकास नायक, रेंजर रूपेश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *