न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इटावा
Published by: शिखा पांडेय

Updated Sun, 15 Sep 2024 08:27 PM IST

Etawah News: रेलवे फाटक का लॉकिंग सिस्टम खराब हो गया। जिसके बाद दो वंदेभारत ट्रेनें स्टेशन पर खड़ी हो गईं।



Etawah: locking system of the railway gate malfunctioned, two Vande Bharat trains stopped

चांदनपुर गांव में फाटक के पास खड़ी वंदेभारत
– फोटो : अमर उजाला

Trending Videos



विस्तार


इटावा जिले में चांदनपुर रेलवे फाटक का लॉकिंग सिस्टम खराब होने से नई दिल्ली से वाराणसी व आनंद विहार से अयोध्या जाने वाली वंदेभारत इटावा और इकदिल स्टेशन के बीच खड़ी हो गईं। आनन फानन फाल्ट को दूर कर ट्रेनों को आगे के लिए रवाना किया गया। रविवार सुबह लगभग नौ बजे इटावा इकदिल स्टेशन के बीच चांदनपुरा गांव में रेलवे के गेट संख्या 24 सी का लॉकिंग सिस्टम खराब हो गया।

Trending Videos

इस दौरान यहां से दो वंदेभारत ट्रेनें निकलने वाली थीं। फाटक बंद होने के बाद जब लॉक नहीं लगा तो लाइन क्लियर के लिए सिग्नल ग्रीन नहीं हुआ। इटावा स्टेशन पार कर चुकी 22436 वंदेभारत फाटक के पहले जाकर खड़ी हो गई। इसके ठीक पीछे चल रही 22426 आनंद विहार अयोध्या वंदेभारत भी सिग्नल न मिलने से पीछे खड़ी हो गई। गेट मैन ने तत्काल इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी। गड़बड़ी के चलते दोनों ट्रेनें एक-एक मिनट तक खड़ी रहीं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *