Etawah News: रेलवे फाटक का लॉकिंग सिस्टम खराब हो गया। जिसके बाद दो वंदेभारत ट्रेनें स्टेशन पर खड़ी हो गईं।
{“_id”:”66e6f36cbb25718ce704bf5c”,”slug”:”etawah-locking-system-of-the-railway-gate-malfunctioned-two-vande-bharat-trains-stopped-2024-09-15″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Etawah: रेलवे फाटक का लॉकिंग सिस्टम हुआ खराब, खड़ी हो गईं दो वंदेभारत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
चांदनपुर गांव में फाटक के पास खड़ी वंदेभारत
– फोटो : अमर उजाला
इटावा जिले में चांदनपुर रेलवे फाटक का लॉकिंग सिस्टम खराब होने से नई दिल्ली से वाराणसी व आनंद विहार से अयोध्या जाने वाली वंदेभारत इटावा और इकदिल स्टेशन के बीच खड़ी हो गईं। आनन फानन फाल्ट को दूर कर ट्रेनों को आगे के लिए रवाना किया गया। रविवार सुबह लगभग नौ बजे इटावा इकदिल स्टेशन के बीच चांदनपुरा गांव में रेलवे के गेट संख्या 24 सी का लॉकिंग सिस्टम खराब हो गया।
इस दौरान यहां से दो वंदेभारत ट्रेनें निकलने वाली थीं। फाटक बंद होने के बाद जब लॉक नहीं लगा तो लाइन क्लियर के लिए सिग्नल ग्रीन नहीं हुआ। इटावा स्टेशन पार कर चुकी 22436 वंदेभारत फाटक के पहले जाकर खड़ी हो गई। इसके ठीक पीछे चल रही 22426 आनंद विहार अयोध्या वंदेभारत भी सिग्नल न मिलने से पीछे खड़ी हो गई। गेट मैन ने तत्काल इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी। गड़बड़ी के चलते दोनों ट्रेनें एक-एक मिनट तक खड़ी रहीं।