{“_id”:”677d4b59c31e615ce507a43c”,”slug”:”etawah-married-woman-dies-body-taken-from-pyre-and-sent-for-postmortem-2025-01-07″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Etawah: विवाहिता की मौत, चिता से शव उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पोस्टमार्टम परिसर में बैठे दुखी परिजन – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जसवंतनगर कोतवाली क्षेत्र के भगवानपुर गांव में सोमवार को एक नवविवाहिता की मौत हो गई। ससुराली बिना मायके वालों को सूचना दिए खेत पर अंतिम संस्कार कर रहे थे। इस बीच पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने हत्या का आरोप लगाया। पुलिस की मौजूदगी में अधजला शव चिता से उठाकर उसका पोस्टमार्टम कराया गया है।
Trending Videos
भगवानपुर में चंचल (22) पत्नी दिलीप की सोमवार को मौत हो गई। परिजन चंचल का अंतिम संस्कार गुपचुप तरीके से कर रहे थे। इस बीच गांव के लोगों की सूचना पर जयपुर से मायके पक्ष के लोग पहुंच गए। उन्होंने दहेज के लिए बेटी की हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी। सूचना पर जसवंतनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और चिता से अधजले शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। प्रभारी निरीक्षक राम सहाय ने बताया परिवार की सूचना पर चिता में से विवाहिता का शव निकलवाया गया, जो की काफी हद जल चुका था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिवार की तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
छह माह पहले चंचल ने किया था प्रेम विवाह
पोस्टमार्टम हाउस पर रोती हुई मृतिका की मां विनीता पत्नी सोनू ने बताया कि छह माह पहले बेटी ने हम लोगों की मर्जी के खिलाफ जाकर प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद से दिलीप दहेज की मांग करने लगा था। हम गरीब लोग हैं फिर भी दीपावली पर एक लाख रुपये देने की बोला था। बेटी चुपचाप फोन करके उसको प्रताड़ित करने की बात बताती थीं, लेकिन कोई कार्रवाई न करने की बोलती थी। कल उसकी हत्या करके उसको जला रहे थे।