Etawah Moneylender murder case, Accused was preparing to grow crops after burying the dead body

Etawah Murder Case
– फोटो : amar ujala

विस्तार


इटावा जिले में सूदखोर को दफनाकर जमीन के ऊपर आरोपी ने फसल उगाने की तैयारी कर ली थी। हालांकि सीसीटीवी कैमरे में आरोपी बाइक से सूदखोर को ले जाता हुआ दिखाई दे गया था। कैमरों की बदौलत पुलिस ने सूदखोर के लापता होने की गुत्थी सुलझा ली। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।

प्रतापपुरा निवासी सूदखोर अरविंद गुर्जर लंबे समय से ब्याज पर पैसे उठाने का कारोबार करते थे। क्षेत्र के आसपास कई गांव में लोगों के पास लाखों की रकम पड़ी है। करीब दो साल पहले आरोपी दिलीप सिंह उर्फ प्रेमसिंह ने अरविंद से पांच के सैकड़ा पर एक लाख रुपये लिए थे। इससे अरविंद और प्रेमसिंह का उठना बैठना हो गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *