Etawah News: ऊसराहार थाना क्षेत्र में घर में परिवार के साथ सो रहे युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू की है।


loader

Etawah Murder Brutal murder of a young man throat slit with a sharp weapon wifes hands and feet were tied

जानकारी देते मृतक के बच्चे
– फोटो : amar ujala



विस्तार


इटावा जिले में ऊसराहार थाना क्षेत्र के गपचिया गांव में शुक्रवार रात करीब एक बजे अज्ञात लोगों ने घर में परिवार के साथ लेटे मनोज कुमार (40) की धारदार हथियार से हत्या कर दी। घटना के समय युवक अपनी पत्नी अंजली के साथ कमरे सो रहा था।

वहीं, उसके तीन बच्चे बाहर सो रहे थे। घटना के बाद पत्नी ने बच्चों को आवाज देकर बुलाया। बड़ी बेटी भावना ने अपने मामा को सूचना दी, तो उन्होंने डायल 112 पर हत्या की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पडताल शुरू की है।

बच्चों का कहना है कि मां ने घटना के बाद आवाज देकर बुलाया था। कमरे में पिता का शव पड़ा था और मां के हाथ-पैर बंधे हुए थे। मामा ने पुलिस को घटना की सूचना दी है। मौके पर सीओ भरथना व एसपी देहात भी पहुंचे है। उन्होंने कहा कि जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *