इटावा शहर के मोहल्ला लालपुरा में पत्नी और तीन बच्चों की हत्या में जेल गए आरोपी मुकेश की कहानी में अब एक बाद एक झूठ पकड़े जा रहे हैं। पुलिस को पड़ताल में पता चला है कि सोमवार सुबह हत्या के समय मुकेश के साथ उसके कमरे में कोई और व्यक्ति भी था। माना जा रहा है कि इस हत्याकांड में वह भी शामिल है। आरोपी के मोबाइल की सीडीआर निकालने पर इसका खुलासा हुआ है। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है। जल्द ही उसकी भी गिरफ्तारी हो सकती है।




स्टेट्स पर लिखा था- ये सब खत्म

कोतवाली इलाके के लालपुरा निवासी सराफा कारोबारी मुकेश वर्मा ने 11 नवंबर को पत्नी रेखा वर्मा, बेटी भव्या, काव्या और बेटे अभीष्ट को नींद गोलियां खिलाकर पहले अधमरा किया था। इसके बाद लगभग चार से पांच बजे के बीच गला घोंटकर हत्या कर दी थी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मुकेश नौ बजे के बाद घर से निकल गया था और दिनभर शहर में घूमने के बाद लगभग 08:20 पर पत्नी के फोन पर स्टेट्स पर लिखकर ये सब खत्म… अपडेट कर दिया था। 


सुसाइड नोट सीओ के व्हाट्सएप पर भेजा

इसके बाद यह संदेश और एक सुसाइड नोट लिखकर सीओ सिटी को व्हाट्सएप पर भेजकर मुकेश रेलवे स्टेशन चला गया था। यहां मरुधर एक्सप्रेस के इंजन के नीचे लेटकर जान देने का ढोंग किया था। इस दौरान जीआरपी और आरपीएफ ने आत्महत्या के प्रयास में उसे पकड़ लिया था। करीब 15 से 16 घंटे शव पड़े होने के बाद आरोपी ने पुलिस को शव घर में पड़े होने की जानकारी दी थी।


ट्रायल बैरक में रखा गया है मुकेश

सैफई क्षेत्र के महोला गांव में बने केंद्रीय कारागार की 100 ट्रायल बैरक में आरोपी मुकेश को रखा गया है। जेल में आने में नए बंदियों को इसी बैरक में रखकर लगभग 10 दिन तक पूरी निगरानी में रखा जाता है। इस बीच उसकी बीमारी, उसके व्यवहार संबंधी जांचों आदि को परखा जाता है। इसके आधार पर ही सामान्य बैरक में रखा जाता है। बाद ही जेल सूत्रों के अनुसार, आरोपी इस निगरानी के बीच बहुत ही शातिर अपराधी के रूप में प्रतीत हो रहा है। वह सिर्फ डिप्रेशन में होने का ढोंग कर रहा है। 


अज्ञात नंबर से लगातार रविवार से सोमवार तक हुई थी बात

जांच में यह भी पता चला है कि एक अज्ञात नंबर से आरोपी की लगातार रविवार से लेकर सोमवार तक हुई थी। सबसे ज्यादा बात होने पर पुलिस ने उस नंबर के बारे में जानकारी की तो वह आरोपी किसी भी परिवार के सदस्य का नंबर नहीं निकला। जब उस नंबर की लोकेशन सोमवार सुबह चार बजे से नौ बजे तक की निकलवाई गई तो वह लोकेशन मुकेश पास उसी कमरे में मिली, जिसमें हत्या हुई है। अब पुलिस उक्त व्यक्ति के बारे में पता करने में जुटी हुई है। 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *