इटावा में पत्नी और तीन बच्चों की हत्या का आरोपी मुकेश और स्वाती की पहली बार मुलाकात पांच साल पहले हुई। मुकेश के रहन-सहन को देखकर स्वाती उस पर मोहित हो गई थी। दोनों में अफेयर शुरू हो गया। स्वाती के पति को जानकारी होने पर दोनों के बीच झगड़ा रहने लगा था। इस पर 2020 में स्वाती अपने दोनों बच्चों को लेकर मायके कानपुर आ गई थी। इसके बाद से प्रेम संबंध और भी मजबूत हो गए थे।
पुलिस की पूछताछ में स्वाती ने मुकेश के साथ अपने संबंधों की बात कबूली है। पुलिस को बताया कि उसकी ससुराल जालौन के सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गणेशजी में थी। उसकी शादी अर्पण सोनी से हुई थी। अपर्ण के छोटे भाई राजा से स्वाती की बड़ी बहन अंजली से शादी हुई है।
स्वाती के देवर ने फोन पर बताया कि स्वाती की शादी उसके भाई अर्पण से 2007 में हुई थी। स्वाती का परिवार और मुकेश का परिवार दोनों 2019 में वृंदावन घूमने गए थे। तब से दोनों के बीच फोन पर बात होने लगी थी। भाभी के न मानने पर भैया अधिक शराब पीने लगे थे।
विवाद इतनी बढ़ा कि भाभी दोनों बेटों वंश और दृवंश को लेकर कानपुर मायके चली गई थीं। दोनों के बीच अभी तलाक नहीं हुआ है। बीच में भाभी एक दो बार सामान उठाने के लिए घर आई थीं। उन्हें सभी ने काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मानीं। स्वाती के देवर राजा ने यह भी बताया कि उसकी पत्नी अंजली से उसका तलाक हो चुका है।
स्वाती के लिए 2022 में मुकेश ने बेच दी थी दुकान
मुकेश ने 2022 में गल्ला मंडी में स्थित अपनी दुकान को भी बेच दिया था। इसमें से बड़ी रकम स्वाती को भी दी थी। इसके बाद मुकेश ने अपने बेटे अभीष्ट उर्फ आदि के नाम पर कानपुर के बर्रा में खाड़ेपुर सर्राफ की दुकान भी कर ली थी। वह स्वाती के साथ ही शिफ्ट होने की भी तैयारी कर रहा था।
मुकेश की माशूका गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के इटावा में पत्नी, दो बेटियों और बेटे की हत्या के मामले में पुलिस ने हत्यारोपी मुकेश की माशूका बुधवार दोपहर करीब एक बजे को गिरफ्तार कर लिया। स्वाती कोर्ट में किसी अधिवक्ता से चोरी छिपे मिलने पहुंची थी। सूचना पर पुलिस ने सिविल लाइन थाना क्षेत्र के आंबेडकर चौराहा पुल के नीचे से उसे गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के बाद उसे जेल भेज दिया गया।
हत्यारोपी मुकेश ने महिला को कानपुर में सराफा की दुकान खुलवाई थी, और उसी के साथ ज्यादा समय गुजारने लगा था। मुकेश के परिवार ने इस बात का विरोध किया, तो उसने अपनी पत्नी व दो बेटियों और बेटे की हत्या कर दी थी। उसके बाद उसने आत्महत्या की साजिश रची, लेकिन उसका झूठ पकड़ा गया और पूरे मामले का खुलासा हो गया।